Jharkhand News : यूनिवर्सिटी में अश्लील वीडियो: वेबिनार में हुआ ऐसा, सब हुए शर्मसार…
1 min read
Jharkhand News : यूनिवर्सिटी में अश्लील वीडियो: वेबिनार में हुआ ऐसा, सब हुए शर्मसार…
NEWSTODAYJ : दुमका स्थित सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में पिछले दिनों ‘मानवाधिकार’ विषय पर वेबिनार का आयोजन हो रहा था। इस दौरान कई बार अश्लील वीडियो और फोटो का कोलॉज का स्क्रीन पर चलने लगा। इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। यूनिवर्सिटी प्रशासन के मुताबिक अज्ञात शरारती तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है।प्रशासन ने आरोपी को चिन्हित कर पुलिस एक्शन के लिए शिकायत की है।
यह भी पढ़े…Coronavius : झारखंड राज्य में संक्रमण के 212 नए मामले आए सामने…
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक बृहस्पतिवार को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित वेबिनार में कम से कम आधा दर्जन बार अश्लील वीडियो चलने की शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन ने की है।अब इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपना कड़ा रुख अपनाया है। प्रशासन ने एसपी से अश्लील तस्वीर शेयर करने वाले आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़े…Bengal election : राज्य में आने वाले VIP लोगों की बढ़ेगी सुरक्षा, एजेंसियां कर रहीं विचार…
साथ ही इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिकायत पत्र भी पुलिस को सौंपा है।बता दें कि इस मामले में वेबिनार पूरा होने के बाद विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने बैठक कर इस अश्लील हरकत के बारे में पुलिस को लिखित शिकायत करने का निर्णय लिया। यहां के एसपी अंबर लकड़ा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यूनिवर्सिटी से लिखित शिकायत मिली है। इसपर कानूनी कार्रवाई का निर्देश इलाके के थाना प्रभारी को दे दिया गया है।