Jharkhand News : दो कार से 65 पेटी अवैध स्प्रिट के साथ 3 व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
1 min read
Jharkhand News : दो कार से 65 पेटी अवैध स्प्रिट के साथ 3 व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
NEWSTODAYJ : हजारीबाग जिला के बरही थाना क्षेत्र के धमना के पास NH-2 पर वाहन चेकिंग के दौरान 2 कार से 65 पेटी अवैध स्प्रिट के साथ 3 व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस पूरे मामले की जांच ने जुटी गई है।थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध स्प्रिट को 2 अलग-अलग गाड़ियों से बरही से बिहार के डेहरी ऑनसोन ले जाया जा रहा था. पुलिस ने धमना मोड़ के पास NH-2 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया था।जहां बोलेरो से 30 पेटी स्प्रिट के साथ आरोपी अमरजीत सिंह और आरिफ रजा को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़े…Crime News : पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया…
उसी दौरान एक स्कॉर्पियो से भी लगभग 35 पेटी स्प्रिट के साथ मो. आशीफ सभी पलामू के सतबरवा निवासी को वाहन समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।स्प्रिट से शराब बनाया जाता है। इस स्प्रिट को डेहरी ऑनसोन में ले जाकर खपाना था।इसका मतलब साफ है कि बिहार में अवैध शराब बनाया जाता है।जब से बिहार में शराब को बैन किया गया है तभी से झारखंड से स्प्रिट और अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है।प्रशासन ने कई बार इसको लेकर कार्रवाई किया है।इसके बावजूद भी झारखंड से बिहार शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है।