Jharkhand News : मंदिर में जबरन प्रवेश और स्पर्श पूजा किए जाने को लेकर पंडा धर्मरक्षणि ने जताया खेद…
1 min read
Jharkhand News : मंदिर में जबरन प्रवेश और स्पर्श पूजा किए जाने को लेकर पंडा धर्मरक्षणि ने जताया खेद…
NEWSTODAYJ देवघर : बाबा मंदिर में स्थानीय लोगों और तीर्थ पुरोहितों के द्वारा मन्दिर में जबरन प्रवेश कर पूजा अर्चना करने के बाद पण्डा धर्म रक्षणि सभा के सदस्यों ने उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह से मिलकर खेद जताया।महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर ने कहा की जो कुछ भी मन्दिर में घटना घटी है वह सब राजनीतिक स्वार्थ के लिए किया गया था।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : मुखिया ने दिखाई दबंगई , ASI से हुई हांथापाई , मूकदर्शक बने रहे लोग…
और यह घटना कुछ लोगों के राजनीतिक प्रभाव के कारण करवाया गया था इसमें पण्डा समाज का कोई लेना देना नहीं है।साथ ही महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर ने कहा की डीसी से प्रत्येक दिन 5 हजार लोगों के दर्शन पूजन की मांग किये हैं साथ ही दुर्गा पूजा के बाद अर्घा सिस्टम को भी ख़त्म करने का आग्रह किया है वही पुजारियों के लिए एक आर्थिक पैकेज को लेकर भी कहा है।पण्डा धर्म रक्षणि ने कहा फिलहाल जब तक नए नियम को लागू नहीं किया जाता है।
तब तक यही स्थिति यथावत रहेगी।वही उपायुक्त देवघर कमलेश्वर प्रसाद ने कहा की उपद्रवियों को ऐसा कार्य करने से रोका जाएगा अभी पुराना नियम ही लागू रहेगी इस लिए स्पर्श पूजा की वर्तमान में कोई अनुमति नहीं है।