Jharkhand News : शिक्षक ने स्कूल में खुद को लगाई आग ,शिक्षक की हुई मौत , पारिवारिक कारणों से सुसाइड की आशंका, केस दर्ज़…
1 min read
Jharkhand News : शिक्षक ने स्कूल में खुद को लगाई आग ,शिक्षक की हुई मौत , पारिवारिक कारणों से सुसाइड की आशंका, केस दर्ज़…
NEWSTODAYJ पाकुड़ : अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पोचईबेड़ा मध्य विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक नकुल कुमार पांडेय उम्र 55 की आग में झुलसकर मौत हो गयी। घटना दोपहर के लगभग एक बजे घटी है। बतायी जा रहा हैं की मृतक जिला मुख्यालय के राजापाड़ा के रहने वाले हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार दल- बल के साथ घटनास्थल में पहुँचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग में काबू पाया गया।आलमारी में रखे आवश्यक कागजात स्कूल के किताब कॉपी जलकर राख हो गए।
वही स्कूल में कार्यरत दूसरे शिक्षक फ्रंसिस मरांडी को बगल के गांव से चावल वितरण के लिए बच्चे को बुलाने के लिए भेज दिए थे। मौके पर बीडीओ निशा कुमारी सिंह,सीओ सफी आलम, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीकांत ठाकुर घटना स्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर आगे की कार्यवाही करेगी।