Jharkhand News : संदिग्ध शख्स के बैग से लाखों रुपए और हजारों पासपोर्ट बरामद , आतंकी – नक्सली कनेक्शन की आशंका..
1 min read
Jharkhand News : संदिग्ध शख्स के बैग से लाखों रुपए और हजारों पासपोर्ट बरामद , आतंकी – नक्सली कनेक्शन की आशंका..
NEWSTODAYJ : रांची में सनसनीखेज मामला सामने आया है।रांची में एक शख्स के पास से हजारों पासपोर्ट और लाखों रुपए बरामद किए गए हैं।संदिग्ध शख्स को रांची के ही बिरसा चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है।वहीं, हटिया एएसपी के नेतृत्व में आरोपी की जांच और पूछताछ चल रही है।आरोपी ट्रेवल एजेंसी के पास जाकर जमशेदपुर जाने के लिए गाड़ी की बुकिंग कर रहा था।संदेह होने पर ट्रेवल एजेंसी पुलिस को सूचना दी है।मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक और बैग की तलाश ली।पुलिस ने जब जांच शुरू की तो युवक के बैग से पासपोर्स और लाखों रुपए मिले, जिसके बाद पुलिस के भी होश उड़ गए।
आपको बता दें कि यह जगन्नाथपुर क्षेत्र का मामला है। गिरफ्तार व्यक्ति के साथी राजेश सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस फिलहाल छापेमारी कर रही है और जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।वहीं, एक ही शख्स के पास हजारों की संख्या में पासपोर्ट मिलने से आतंकी और नक्सली कनेक्शन की भी आशंका सामने आ रही है।बहरहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।