
Jharkhand News : आत्मसमर्पण किए 5 लाख के इनामी नक्सली उदेश गंझु , एसपी ऋषभ झा ने किया खुलासा…
NEWSTODAYJ चतरा : आत्मसमर्पण किए 5 लाख के इनामी नक्सली उदेश गंझु ने किया बड़ा खुलासा ! नक्सली उद्देश गंझू के मुताबिक नक्सली अपने सिद्धांत से गए हैं भटक ! नक्सली का महज हिंसा फैलाना रह गया है मकसद जिससे तांग आ कर उदेश गंझू ने किया आत्मसमर्पण।चतरा के एसपी ऋषभ झा की मेहनत लाई रंग।पांच लाख रुपए का इनामी टीपीसी नक्सली ने किया सरेंडर !
यह भी पढ़े…Dhanbad News : निदेशक एनईपी, उप निर्वाचन पदाधिकारी ने की 2 प्रखंड में समीक्षा बैठक…
सब जोनल कमांडर उदेश गंझू ने किया एसपी ऋषभ झा के समक्ष आत्मसमर्पण।एक अमेरिकन सेमी रायफल,150 राउंड गोली के साथ किया आत्मसमर्पण।चतरा जिला के लावालौंग थाना क्षेत्र का है उदेश गंझू।जिला मुख्यालय स्थित एसपी कार्यालय में एसपी ऋषभ झा ,सीआरपीएफ कमाण्डेन्ट पवन बासान , एएसपी निगम प्रसाद ,सिमरिया एसडीपीओ बचनदेव् कुजूर के समक्ष हथियार देकर आत्मसमर्पण किया है ! पिछले कई वर्षों से चतरा के विभिन्न क्षेत्रों में था सक्रिय।