Jharkhand news : शक्तिपुंज एक्सप्रेस ठहराव को लेकर , एक दिवसीय धरना प्रदर्शन…
1 min read
Jharkhand news : शक्तिपुंज एक्सप्रेस ठहराव को लेकर , एक दिवसीय धरना प्रदर्शन…
NEWSTODAYJ : लातेहार।बरवाडीह : शक्तिपुंज एक्सप्रेस का परिचालन जहां संक्रमण काल के बीच 7 अक्टूबर से शुरू कर दिया गया है वही इस ट्रेन का ठहराव बरवाडीह लातेहार औऱ छिपादोहर रेलवे स्टेशन में पूर्व की तरह नहीं होने से लोगों में आक्रोश है जिसको लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बरवाडीह रेलवे स्टेशन परिसर में संयुक्त एकता मंच के बैनर तले ट्रेन के ठहराव की मांग के साथ-साथ अन्य सवारी ट्रेनों के परिचालन शुरू करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया.
जहां धरने का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई सिंह संतोषी शेखर और युवा समाजसेवी दिलीप कुमार यादव ने किया । धरने के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित कर आते हैं धरने में बैठे लोगों ने जमकर नारेबाजी की और ट्रेन की ठहराव की मांग राज्य सरकार की पहल करते हुए रेलवे बोर्ड के द्वारा शुरू करने की मांग रखी गई । वही प्रदर्शन कर्ताओं ने राज्य सरकार और रेलवे 10 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के नाम मांग पत्र सौंपा और ट्रेन के ठहराव नहीं होने पर आगे उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी । इस दौरान धरने में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए 50 से अधिक लोग शामिल थे।