Jharkhand News : अनुसूचित जाति मोर्चा और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद , नेताओं से राज्य सरकार को घेरा…
1 min read
Jharkhand News : अनुसूचित जाति मोर्चा और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद , नेताओं से राज्य सरकार को घेरा…
NEWSTODAYJ हजारीबाग : भारतीय जनता पार्टी संगठन को सशक्त करने के लिए इन दिनों प्रयासरत है।इसी क्रम में विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी हजारीबाग में एक दिवसीय कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होंने अनुसूचित जाति मोर्चा और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक दल के नेता और सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के साथ-साथ सांसद जयंत सिन्हा, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, सदर विधायक मनीष जयसवाल, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर बाउरी ने हिस्सा किया।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : अवैध बालू कारोबार के खिलाफ पुलिस ने की छापेमारी , पांच टैक्टर जब्त…
इस दौरान सभी भाजपा नेताओं ने पार्टी को संगठित और मजबूत करने पर चर्चा की।साथ ही साथ केंद्र सरकार की उपलब्धि के बारे में अपने कार्यकर्ताओं को बताया। तो दूसरी ओर हजारीबाग से नेताओं ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि सरकार हर एक बिंदु पर नाकामयाब साबित हो रही है।बाबूलाल मरांडी ने लोगों को आश्वस्त किया कि अनुसूचित जनजाति और जाति के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पार्टी वचनबद्ध है।
अगर भविष्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो अनुसूचित जनजाति के सभी लोगों जिनके पास जमीन नहीं है उन्हें जमीन उपलब्ध कराया जाएगा।हर एक का अपना घर होगा।उन्होंने मंच से अनुसूचित जाति के लोगों को कहा कि देश में एक शक्ति काम कर रही है जो अनुसूचित जाति को गलत मार्ग पर ले जा रही है। ऐसे में हम लोगों को एकजुट रहना है और अपने हिंदुत्व का भी परिचय देना है।