
Jharkhand News : सरना धर्म कॉलम कोड की मांग को लेकर चक्का जाम…
NEWSTODAYJ : बोकारो।अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सरना धर्म कॉलम कोड की मांग को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान ने बोकारो रामगढ़ मुख्य मार्ग NH23 को अभियान के प्रदेश अध्यक्ष देवनारायण मुर्मू के नेतृत्व में पेटरवार तेनुचोक पर जाम किया।
श्री मुर्मू ने कहा कि भारत सरकार को 2021 के जनगणना से पहले सरना कॉलम कोड की मान्यता देने की मांग को लेकर 6 दिसम्बर को तीनों संगठनों के साथ मिलकर 5 राज्यों में बिहार, बंगाल, असम, झारखंड और उड़ीसा में देशब्यापी रेल रोड चक्का जाम किया गया है। भारत में 15 करोड़ आदिवासियों को सरना धर्म कॉलम कोड की मांग पूर्व से किया जा रहा है लेकिन सरकार हमारी मांग को नही मान रही है।