Jharkhand News : भारतीय जन मोर्चा में दर्जनों नव युवक शामिल हुए…
1 min read
Jharkhand News : भारतीय जन मोर्चा में दर्जनों नव युवक शामिल हुए…
NEWSTODAYJ : जमशेदपुर बिरसानगर जोन नंबर चार में युवा जन क्रांति मंच के द्वारा पूर्व मंत्री सह विधायक सरयू जी का स्वागत और अभिनंदन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था ,इस मौके पर सरयू राय जी समेत कई मुख्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए, वहीं विधायक सरयू राय जी और जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के समक्ष दर्जनों नव युवक भारतीय जन मोर्चा में शामिल हुए,
वहीं सभी नव युवको को विधायक सरयू राय ने माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।वहीं विधायक सरयू राय ने कहा कि आज दर्जनों युवक भारतीय जन मोर्चा में शामिल हुए ,आज भी क्षेत्रो में कई समस्या हैं, उसे समाधान करने का प्रयास किया जा रहा हैं,वहीं हरियाण और पंजाब के किसानों द्वारा की जा रही आंदोलन पर भी अपने बातो को मीडिया के सामने रखा, कहा कि प्रधानमंत्री किसानों को आय को दुगनी करने चाहती हैं ,लेकिन किसान आंदोलन कर रहें और स्वीकार नही कर रही हैं, तो बदलाव करनी चाहिए।