Jharkhand News : रेलवे स्टेशन से पहले मालगाड़ी के इंजन से अलग हुआ बोगी पलटा, दर्जनों पोल हुए क्षतिग्रस्त…
1 min read
Jharkhand News : रेलवे स्टेशन से पहले मालगाड़ी के इंजन से अलग हुआ बोगी पलटा, दर्जनों पोल हुए क्षतिग्रस्त…
NEWSTODAYJ : सरायकेला जेल के आदित्यपुर रेलवे स्टेशन से पहले मालगाड़ी के इंजन से अलग हुआ बोगी पलट गया। घटना बुधवार की देर रात की है जब मालगाड़ी टाटा सेंटिंग यार्ड में जा रही थी। इसी दौरान आदित्यपुर रेलवे स्टेशन से पहले रेलवे फाटक के बाद आरआरआई पास घटना घटी।घटना इतनी भयंकर थी कि आसपास काफी जोरदार आवाज गूंजी, जिससे रेलवे किनारे झोपड़-पट्टी में रह रहे लोग दहशत में आ गये। बताया जाता है कि इस मालगाड़ी के इंजन से बोगी अलग हो गया। जिसके बाद बोगी पलट गया। इस घटना के बाद रेलवे का अप और डाउन दोनो लाईन जाम है। इसकी वजह ओवरहेड बिजली कट जाना बताया जा रहा है।
आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के चीफ यार्ड मास्टर पीसी पात्रो के अनुसार घटना के बाद लाईन को दुरूस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं मौके पर रेस्कू गाड़ी बुला लिया गया है। उन्होने कहा कि जल्द ही अप और डाउन लाईन को बहाल कर दिया जाएगा। मालगाड़ी का बोगी पलटने की इस घटना से रेलवे ओवरहेड बिजली के दर्जन भर खंभ्भा क्षतिग्रस्त हो गया है। कई खंभा टेढ़ा हो गया है। इसकी वजह से मुख्य ट्रेनों का परिचालन बीते 45 मिनट से बाधित है।