
Jharkhand News : जमीन में दबाए हथियार और गोलाबारूद बरामद, जंगल में पुलिस का तलाशी अभियान जारी…
NEWSTODAYJ : दुमका में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों ने एक खोजी अभियान के दौरान दुमका के मसलिया प्रखंड के धर्मपुर के जंगलों से जमीन में दबा कर रखे गये हथियार व गोला बारूद बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने मसलिया प्रखंड के धर्मपुर के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया जिस दौरान यह बरामदगी हुई.
यह भी पढ़े…Jharkhand News : तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से युवक की मौत…
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 315 बोर की राइफल, 24 कारतूस, सौ किलो जिलेटिन की छडें, 25 डेटोनेटर और बड़ी मात्रा में बिजली के तार बरामद किये गये है।उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
लेकिन इस क्षेत्र में माओवादियों ने अपना नेटवर्क फिर से बढ़ाने की हाल की कोशिशों को देखते हुए इन विस्फोटकों का माओवादियों से संबंधित होने की पूरी आशंका है. लकड़ा ने बताया कि पुलिस माओवादियों के स्थानीय समर्थकों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी हुई है जिससे उनका नेटवर्क तोड़ा जा सके।