Jharkhand News : प्रदीप-बंधु तिर्की की शिकायत न्यायाधिकरण से BJP उपाध्यक्ष ने स्पीकर की , सदस्यता रद्द करने की मांग…
1 min read
Jharkhand News : प्रदीप-बंधु तिर्की की शिकायत न्यायाधिकरण से BJP उपाध्यक्ष ने स्पीकर की , सदस्यता रद्द करने की मांग…
NEWSTODAYJ रांची : दलबदल मामले में भाजपा व सत्ता पक्ष के बीच कानूनी लड़ाई की पेच उलझ रही है़ भाजपा ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के न्यायाधिकरण में झाविमो छोड़ कर कांग्रेस में शामिल होनेवाले विधायक प्रदीप यादव व बंधु तिर्की के खिलाफ दलबदल को लेकर याचिका दायर की है़ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा ने दोनों विधायकों के खिलाफ 10वीं अनुसूची के तहत सदस्यता रद्द करने को लेकर स्पीकर को आवेदन दिया है़।स्पीकर से आग्रह किया गया है कि श्री यादव व श्री तिर्की ने दसवीं अनुसूची का उल्लंघन किया है और यह दलबदल के दायरे में आता है़ इस कारण उनकी सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाये़ इस संदर्भ में विनोद शर्मा ने स्पीकर को बताया है।
कि श्री यादव पोड़ैयाहाट विधानसभा से और श्री तिर्की मांडर विधानसभा के लिए झाविमो से जीत कर आये थे़ दोनों ही विधायक निर्वाचित होने के बाद से ही पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल रहे़।राज्य में राज्यसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने विधानसभा के पीठासीन पदाधिकारी को सूचित किया था कि बाबूलाल, भाजपा विधायक के रूप में मतदान करेंगे़ वहीं श्री यादव व श्री तिर्की को निर्दलीय विधायक के रूप में मतदान में हिस्सा लेने का निर्देश दिया था़ इसके बाद भी श्री यादव व श्री तिर्की ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है, जो 10वीं अनुसूची का उल्लंघन है़।