
Jharkhand News : पुलिस ने पान मसाल, गुटखा और अवैध शराब के लिए छापेमारी की…
NEWSTODAYJ : बोकारो में पुलिस ने पान मसाल, गुटखा और अवैध शराब के लिए छापेमारी की है।लगातार लोगों के द्वारा हो रही शिकायत पर बोकारो पुलिस ने एक्शन लेते हुए नया मोड़ के तमाम होटलों, गुमटी दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया।इस दौरान सख्त हिदायत देते हुए पान मसाला गुटखा बेचने तथा होटलों में बैठाकर शराब का सेवन आदि कराने को लेकर मनाही करने का आदेश दिया गया।
यह भी पढ़े…Ranchi News : लालू प्रसाद के कथित ऑडियो वायरल होने के बाद झारखंड की सियासत में उबाल…
साथ ही आदेश न मानने पर सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने का प्रावधान बता कर समझाया गया।इस छापेमारी अभियान में शामिल सिटी थाना के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि क्षेत्र के सभी फुटपाथ दुकानों, होटलों आदि जगहों पर छापेमारी अभियान चलाकर नशीली पदार्थों की बिक्री व सेवन की रोकथाम के लिए छापेमारी की जा रही है, ताकि शहर में शांति बहाल हो सके।उन्होंने कहा कि यदि ऐसा करते हुए कोई दुकानदार पाया जाता है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।