Jharkhand News : होटलों में पुलिस की छापेमारी पूछताछ के लिए युवक के साथ युवती दोनों पुलिस गिरफ्त में…
1 min read
Jharkhand News : होटलों में पुलिस की छापेमारी पूछताछ के लिए युवक के साथ युवती दोनों पुलिस गिरफ्त में…
NEWSTODAYJ : गढवा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शहर के कुछ होटलों में गलत काम किया जा रहा है। जिसके अनुसार गढवा थाना प्रभारी अपने टीम के साथ शहर के दो होटल तिवारी रेस्ट हाउस, और आदर्श होटल में छापामारी किया जिसमें तिवारी रेस्ट हाउस से दो लोगो को पकड़ा गया जिसमें एक लड़की और एक लड़का को पूछताछ के लिए शहर थाना लाया गया। बता दें कि होटलों में ऐसे गलत काम पैसा कमाने के लालच मे किया जाता है।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : 14 किलो बारूद बरामद, पुलिस ने कहा- गाड़ी उड़ाने के लिए किया जाता है उपयोग…
जहाँ बिना प्रूफ बिना दस्तावेज का होटल दे देते है। वही थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि दो होटलो में छापामारी किया गया है जिसमे दो लोगो से पूछताछ चल रही है और होटलों के ऊपर कारवाई की जाएगी ताकि ऐसे लोग पैसे कमाने के लालच में गलत काम न करे जिसे लेकर ये अभियान लगातार चलती रहेगी चाहे वो दिन हो या रात।