Jharkhand News : जमीन का हिस्सा मांगने पर बेटे के साथ मारपीट, मां-बाप सहित तीन पर केस दर्ज…
1 min read
Jharkhand News : जमीन का हिस्सा मांगने पर बेटे के साथ मारपीट, मां-बाप सहित तीन पर केस दर्ज…
NEWSTODAYJ : रामगढ।खिलचीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चांदपुरा में जमीन का हिस्सा मांगने पर बेटे के साथ मां-बाप और दूसरे बेटे ने मिलकर मारपीट कर दी, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने गुरुवार को आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
पुलिस के अनुसार ग्राम चांदपुरा निवासी संतराम (30) पुत्र भैरुलाल गुर्जर ने बताया कि जमीन के बंटवारे को लेकर चल रहे पारिवारिक विवाद पर बीती शाम पिता भैरुलाल, मां सोहागबाई और भाई रामबाबू घर के सामने गाली-गलौंज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।