Jharkhand News : पान मसाला व गुटखा बेचनेवाले दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज…
1 min read
Jharkhand News : पान मसाला व गुटखा बेचनेवाले दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज…
NEWSTODAYJ : पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत हिरणपुर बाजार के कई खाद्य सामग्री दुकानों में शुक्रवार शाम को जिला खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा छापेमारी की गयी, जिसका नेतृत्व जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार के द्वारा किया गया। जाँच के अंतर्गत हिरणपुर बाजार स्थित बंगाल स्वीट्स से जाँच हेतु खोवा का नमूना लिया गया.
तथा बाबु स्वीट्स व आदर्श मिष्टटान्न भंडार को मौके पर खाद्य लाइसेंस नहीं दिखाने के कारण चेतवानी दी गयी तथा सम्बंधित दस्तावेजो को स्पष्टीकरण मांगा गया। इसके अतिरिक्त दुकानों की स्वच्छता, भण्डारण और उनके गुणवत्ता की भी जांच की गई थी। उसी क्रम में हिरणपुर बाजार के एक नंबर गली के किराना दुकानों पर भी छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान किराना दुकानदार राजकुमार साहा के दुकान से पान मसाला रजनीगंधा के 4 ग्राम के 324 पुड़िया तुलसी जर्दा के 1/2 ग्राम के 972 पुड़िया बरामद किया गया।
यह भी पढ़े..Happy Navratri 2020 : मां दुर्गा के भक्तों को लुभा रहे विदेशी फल…
शनिवार को उक्त दुकानदार के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2006 के तहत आईपीसी के धारा 188/270 तथा धारा 53 के साथ मामला दर्ज किया गया। उल्लेखनीय है कि राज्य के खाद्य संरक्षा आयुक्त डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने जन स्वास्थ्य के हित में झारखंड सरकार ने 11 ब्राडों (रजनीगंधा, विमल, शिखर, पान पराग, दिलरुबा, राजनिवास, सोहरत, मुसाफिर, मधु, बहार, पान पराग प्रीमियम) के पान मसाला की बिक्री, भंडारण, विनिर्माण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है।