Jharkhand News : अस्पताल की छठी मंजिल पर लगी आग , 20 मरीज थे भर्ती, कोई हताहत नहीं…
1 min read
Jharkhand News : अस्पताल की छठी मंजिल पर लगी आग , 20 मरीज थे भर्ती, कोई हताहत नहीं…
NEWSTODAYJ : साहिबगंज शहर में बुधवार की सुबह सूर्या सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के छठी मंजिल में आग लग गई। हॉस्पिटल में मौजूद फायर सिस्टम से आग पर काबू पाया गया। इस बीच दमकल को भी बुलाया गया। जिस समय आग लगी उस वक्त हॉस्पिटल में करीब 20 मरीज भर्ती थे, जिसे आनन-फानन में अस्पताल के स्टाफ ने बाहर निकाला। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक संपन्न…
पर अस्पताल का यूपीएस पूरी तरह से जल गया।एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह लगभग 7 बजे अस्पताल के छठी मंजिल के ऊपरी हिस्से में अचानक धुआं निकलने लगा। जैसे ही लोगों ने देखा अफरातफरी मच गई।आनन-फानन में मरीज जान बचाने के लिए नीचे भागे। इस बीच अस्पताल कर्मियों ने फायर सिस्टम को ऑन कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। करीब 1 घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका।इस बीच अस्पताल को पूरी तरह से खाली करवा लिया गया। इससे किसी तरह की कोई क्षति अथवा हानि किसी मरीज को नहीं हुई।
अस्पताल के मालिक डॉक्टर विजय कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना दी गई कि अस्पताल के ऊपरी मंजिल में आग लग गई है। उन्होंने तत्काल फायर सिस्टम ऑन करने का निर्देश अपने स्टाफ को दिया। अस्पताल में लगे फायर सिस्टम से पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया गया, जिससे निचली मंजिल पर आग नहीं फैल पाई। उन्होंने बताया कि ऊपरी मंजिल पर यूपीएस सिस्टम बनाया गया है, जिसमें शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा है।