
Jharkhand News : नगर निगम ने पहली बार की पहल , इ-कचरे में ये वस्तुएं हैं शामिल…
NEWSTODAYJ : रांची।इ-कचरे के दुष्परिणाम को देखते हुए रांची नगर निगम ने इसके निस्तारण की योजना बनायी है।निगम ने आम लोग से अपील की है कि अपने घर में बेकार पड़े इ-कचरे को इधर-उधर न फेंके।हमें दें।इसके लिए नगर निगम ने शहर में पांच सेंटर बनाये हैं।इन सेंटरों में आकर लोग अपने घरों में बेकार पड़े इ-कचरे को जमा कर सकते हैं।ये स्थल हैं- नागाबाबा खटाल एमटीएस, हरमू एमटीएस, मोरहाबादी एमटीएस, कांटाटोली एमटीएस और खेलगांव एमटीएस में बनाये गये हैं।
निगम की यह पहल ठोस कचरा प्रबंधन नियमावली-2016 के नियमों के तहत की जा रही है, ताकि इ-कचरा दूसरे कूड़े के साथ न मिले। ज्ञात हो कि वर्तमान तक निगम के पास ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी कि वह इ-कचरा का डिस्पोजल करे।इस कारण लोग अपने घर में कबाड़ हो रहे इलेक्ट्रॉनिक आइटम को कूड़ेदान में ही डाल दे रहे थे।इससे कूड़े के साथ ही इ-कचरा झिरी पहुंच जाता था।लैपटॉप, प्रिंटर्स, मोबाइल फोन, टेलीफोन, रेडियो कॉर्डलेस, मोबाइल, बैट्री, पुराना फ्रिज, स्विच बोर्ड, स्पीकर, इलेक्ट्रॉनिक खिलौने, टीवी, डिजिटल कैमरा, रिकॉर्ड प्लेयर्स, राउटर्स आदि हैं।