Jharkhand News : मूंग दाल बना सास बहू का झगड़ा बहू ने किया आत्महत्या करने का प्रयास
1 min read
NEWSTODAYJ : झारखंड राज्य मे एक ऐसा मामला जो आपको दिल बहला देगी आपने तो हर घर में सास बहू का झगड़ा तो देखा ही होगा लेकिन आज सास बहू का झगड़ा कुछ और ही तुल पकड़ लिया झारखंड के गढ़वा रोड-चोपन रेलखंड पर नगर उंटारी (श्री बंशीधर नगर) रेलवे स्टेशन से पश्चिम पोल संख्या 44/28 के निकट एक महिला अपने दो बच्चों को किनारे फेंक कर खुदकुशी करने की नीयत से मालगाड़ी के सामने रेलवे ट्रैक पर कूद गई। महिला मालगाड़ी से कटकर गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस से उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए महिला को सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया।मूंग दाल को लेकर सास से हुआ था झगड़ा बताया गया कि घायल महिला की पहचान गढ़वा जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र के मकरी गांव निवासी असीम अंसारी की पत्नी नूरीना बीबी के रूप में हुआ है। स्वजन की मानें तो ससुराल में उसकी अपनी सास से मूंग दान को लेकर झगड़ा हुआ था।