Jharkhand News : मोदी की भी बात नहीं मानते BJP सांसद, इस MP ने किया कोविड नियमों का उल्लंघन…
1 min read
Jharkhand News : मोदी की भी बात नहीं मानते BJP सांसद, इस MP ने किया कोविड नियमों का उल्लंघन…
NEWSTODAYJ : रांची।जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं और दो ग़ज़ की दूरी का पालन करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ज़ोर रहा है। अक्सर वे अपने संदेशों में इसका ज़िक्र करते हैं। हैरत की बात ये है कि, खुद भारतीय जनता पार्टी के सांसद इसका उल्लंघन करते नज़र आते हैं।ताज़ा मामला झारखंड के गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे से जुड़ा है।
यह भी पढ़े…Audio clip case : लालू यादव की सुरक्षा कड़ी, अब अकेले चलने की अनुमति नहीं…
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सांसद महोदय अपने समर्थकों के साथ बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान न तो उन्होने मास्क लगाया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया।कोविड नियमो के उल्लंघन पर चुप्पी।कोविड 19 के नियमों के उल्लंघन पर भाजपा सांसद निशिकांत दूब कुछ नहीं बोले। अलबत्ता उन्होंने पंडा समाज और बाबा नगरी देवघर के व्यापार को लेकर अपनी बात ज़रूर रखीं।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने दामोदर नदी में डुबकी लगाई…
मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होने कहा कि, वे शुरू से इस बात के पक्षधर थे कि, बाबधाम को खोला जाए। जबकतक मंदिर खुलेगा नहीं देवघर में जन-जीवन सामान्य नहीं होगा। उन्होने कहा कि, आखिरकार उनकी बात सच हुई और मंदिर में श्रद्धालुओं के आने से लोगों का जीवन यापन आसान हुआ है।