Jharkhand News : विधायक इमरान अंसारी ने कहा बिजली व्यवस्था के चलते रोजगार है ठप्प
1 min read
NEWSTODAYJ : झारखंड राज्य के जामताड़ा में बिजली व्यवस्था लचर स्थिति में है इसके लिए लगातार उपभोक्ता विधायक इरफान अंसारी पर दबाव बना रहें हैं लिहाजा एक दफा फिर बिजली मंत्री हेमंत सोरेन की व्यवस्था को इरफान अंसारी ने ललकारा है सत्ता पक्ष के विधायक ने स्वीकारा है कि अनियंत्रित बिजली आपूर्ति से रोजगार ठप्प है और आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
वहीं विभाग के लोग लापरवाह है प्रजातंत्र में मान्यता है कि अधिकारी और कर्मचारी सरकार का चेहरा होते हैं इरफान अंसारी ने कनीय अभियंता और दूसरे पदाधिकारियों जो अपने क्षेत्र में सरकार का प्रतिनिधित्व करते हैं उन्हें घंटो तक धूप में खड़ा रखा उन्होंने एसी में बैठ कर मस्ती करने का गंभीर आरोप पदाधिकारियों पर लगाया है अंसारी ने कनीय अभियंता व अन्य पदाधिकारियों को जमकर फटकार लगाया मौके से एमडी को फोन कर स्थिति संभालने की नसीहत दी है विधायक ने अल्टिमेटम दिया है कि 24 घंटा के अंदर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करे नहीं तो हम आंदोलन करेंगे।
#रिपोर्ट-आर पी सिंह ,जामताड़ा