Jharkhand News : अंचलाधिकारी ने पूजा पंडालों का किया निरीक्षण…
1 min read
Jharkhand News : अंचलाधिकारी ने पूजा पंडालों का किया निरीक्षण…
NEWSTODAYJ पाकुड़ : कोविड 19 के बीच दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर बुधवार को अंचलाधिकारी रितेश जयसवाल ने अंचल क्षेत्र के रद्दीपुर थाना क्षेत्र स्थित विभिन्न माता दुर्गा मंदिर व पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। उन्होंने पूजा समिति को जारी दिशा निर्देशों के बीच पूजा करने की बात कहीं। कहा पूजा पंडाल में पुजारी सहित सात लोग ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उपस्थित होंगे।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : वीर शहीद जवानों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऐसे किया याद…
पूजा पंडाल में साफ सफाई की व्यवस्था रखनी होगी और नियमित सेनीटाइज किए जाएंगे। किसी भी श्रद्धालुओं को बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन नहीं करने पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। पूजा और दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ भाड़ या लंबी कतार नहीं लगाई जाएगी। डीजे (साउंड सिस्टम) बजाने की अनुमति नहीं होगी। निरीक्षण के क्रम में गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करते पाए जाने पर पूजा कमेटियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े…Children’s awareness : पुलिस ने चलाया क्राइम एगेंस्ट वुमन एंड चिलड्रेन जागरुकता अभियान…
मां दुर्गा की चार फीट व उससे कम ऊंची की प्रतिमा बनाया जाना है। सीओ ने लोगो से कोविड 19 से सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए पूजा करने की अपील की। मौके पर अंचलकर्मी समेत पुलिस जवान उपस्थित थे।