Jharkhand News : मध्य प्रदेश के यात्री का मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस ट्रेन में छुटा बैग, धनबाद आरपीएफ ने ट्रेन से बरामद किया बैग
1 min read
Views : 3214
NEWSTODAYJ : मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस की थर्ड एसी बोगी में एक यात्री का बैग छूट गया था। मध्य प्रदेश रायसेज सुल्तानपुर बगासपुर के जसवंत सिंह लोदी ट्रेन में बी-3 के 50 नंबर बर्थ पर बैग छोड़ कर उतर गए थे। वे ट्रेन में मऊ रानीपुर से पारसनाथ स्टेशन तक की यात्रा के लिए ट्रेन पर सवार हुए थे।
जब धनबाद आरपीएफ को बैग छूटने संबंधी जानकारी मिली तो एएसआई अभिमन्यु सिंह ने बोगी में जांच की और बैग को बरामद कर लिया। सोमवार को धनबाद बुला कर यात्री को उनका बैग सौंप दिया गया।