Jharkhand News : बिजली पोल से जा टकराया ट्रक ,बिजली प्रवाहित तार टूट गया और ट्रक धू-धूकर जलाने लगा…
1 min read
Jharkhand News : बिजली पोल से जा टकराया ट्रक ,बिजली प्रवाहित तार टूट गया और ट्रक धू-धूकर जलाने लगा…
NEWSTODAYJ : गुमला-लोहरदगा मुख्य मार्ग पर बक्शीडीपा के समीप सोमवार की देर रात स्पंज आयरन लदा ट्रक बिजली पोल से जा टकराया। इससे बिजली प्रवाहित तार टूट गया और ट्रक उसकी चपेट में आ गया। इससे ट्रक में आग लग गई और ट्रक धू-धूकर जलने गया। इस दुर्घटना के बाद ट्रक के चालक और खलासी ने भागकर अपना जान बचाई।
यह भी पढ़े…Suicide : पुलिस की लापरवाही के कारण आत्महत्या , थाना प्रभारी मामले का नही लिए थे संज्ञान…
इस दुर्घटना से एक बड़ा हादसा होते-होते बचा।जिस जगह पर यह दुर्घटना हुई, उसके ठीक सामने पेट्रोल पंप और चार कदम की दूरी पर भी दूसरा पेट्रोल पंप अवस्थित है। ट्रक संख्या यूपी 44टी-9189 में आग लगने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों के साथ पेट्रोल पंप संचालक भी ट्रक में आग लगने की घटना से काफी परेशान रहे। किसी तरह ट्रक में लगी आग को बुझाने को लेकर सभी अपनी ओर से प्रयास करते रहे।इसी बीच सूचना पाकर लोहरदगा जिले की सेन्हा थाना पुलिस के साथ अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंची। काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों के प्रयास से जल रहे ट्रक को बुझाकर आग पर काबू में किया।
इससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।बताया जाता है कि 10 चक्का ट्रक नंबर यूपी44टी-9189 ओडिशा के राउरकेला से स्पंज आयरन लोड़ कर लोहरदगा के रास्ते उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जा रहा था। इसी बीच बक्शीडीपा के समीप शिव ऑटो मोबाइल्स के समीप सड़क पर गड्ढा होने से ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गया।