Jharkhand News : काली पूजा अमावस्या को लेकर माता के दरबार रजरप्पा में उमड़ी भक्तों की भीड़….
1 min read
Jharkhand News : काली पूजा अमावस्या को लेकर माता के दरबार रजरप्पा में उमड़ी भक्तों की भीड़….
NEWSTODAYJ : रामगढ। सिद्ध पीठ छिन्नमस्तिका मंदिर के दरबार में काली पूजा अमावस्या को लेकर भक्तों की उमड़ती है भीड़, साल में एक बार शक्तिपीठ मंदिर आम लोगों के लिए भी पूरी रात खुली रहती है दीपावली पर्व की रात काली पूजा अमावस्या की पूजा रजरप्पा मंदिर में काफी धूमधाम से की जाती है और बलि भी माता को चढ़ाई जाती है काली पूजा अमावस्या को लेकर साधक तंत्र मंत्र के लिए देश के कोने-कोने से माता के दरबार पहुंचते हैं.
और साधक तंत्र विद्या को लेकर माता को प्रसन्न कर शक्ति अर्चन करते हैं काली पूजा अमावस्या को साधक दामोदर और भैरवी नदी के तट के किनारे तंत्र विद्या में लीन होते हैं कोई जंगल के बीचो बीच जाकर गुप्त तरीके से तंत्र साधक करते हैं काली पूजा अमावस्या मैं रजरप्पा मंदिर का महत्व विशेष है।