Jharkhand News : निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की रिमांड 5 दिन और बढ़ी सीए सुमन कुमार को भेजा गया रांची होटवार जेल
1 min read
Views : 12k
NEWSTODAYJ : झारखंड राज्य के रांची के निलंबित आइएएस पूजा सिंघल व उनके सीए सुमन कुमार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। 20 मई को दोनों की रिमांड अवधी समाप्त होने के बाद ईडी कोर्ट में दोनों की पेशी हुई, जहां एक तरफ कोर्ट ने निलंबित आइएस पूजा सिंघल की रिमांड अवधि पांच दिन के लिए और बढ़ा दी है, वहीं दूसरी ओर उनके सीए सुमन कुमार को 20 जेल भेज दिया गया है वही रिमांड पर बहस के दौरान ईडी के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने कहा कि पल्स अस्पताल को लेकर पूजा सिंघल जवाब नहीं दे रही है। वो पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही है। उनसे अभी कई राज जानने बाकी है वही पूजा सिंघल के वकील हाईकोर्ट के अधिवक्ता विश्वजीत मुखर्जी ने कहा कि उनके मामले में मीडिया ट्राईल चल रहा है। पूजा बीमार हैं मानसिक रूप से परेशान हैं, ऐसे उन्हे रिमांड नहीं दिया जाय। आपको बता दें कि इस इस मामले पर इडी की ओर से बताया गया कि पूरा देश इस मामले को देख रहा है, नरमी नहीं बरती जाए।
यह भी पढ़े….Jharkhand News : व्रजपात होने से एक किशोर की मौत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
आपको बता दें की रिमांड पर गुरुवार को केवल आइएएस पूजा सिंघल व उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट से ही पूछताछ हुई। पिछले तीन दिनों से पाकुड़ व दुमका के जिला खनन पदाधिकारियों से चल रही आमने-सामने पूछताछ के बाद यह बताया जा रहा था कि गुरुवार को भी ईडी के अधिकारी जिला खनन पदाधिकारियों से पूछताछ करेंगे, लेकिन गुरुवार को एक भी जिला खनन पदाधिकारी ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे। तीसरे संदिग्ध जिला खनन पदाधिकारी साहिबगंज के हैं, जो अपनी बेटी की शादी में व्यस्त होने की बात कह चुके हैं। उन्हें 19 मई को रांची आना था। अब यह जानकारी मिल रही है कि वे 20 मई को आ सकते हैं। इसके बाद उनसे भी साहिबगंज में अवैध खनन व अवैध परिवहन के मुद्दे पर पूछताछ होगी।