Jharkhand News : सुभाष चौक से सरखेलडीह की ओर जा रहा साइकिल सवार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त सदर अस्पताल में भर्ती
1 min read
Views : 4322
NEWSTODAYJ : जामताड़ा जिले के सुभाष चौक से सरखेलडीह जा रहा एक साइकिल सवार सरखेलडीह के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे की उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी गई वहीं पुलिस के द्वारा घायल व्यक्ति को जामताड़ा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां घायल व्यक्ति की इलाजरत जारी है ।
यह भी पढ़े….Dhanbad News : गोविंदपुर बाजार स्थित आभूषण की दुकान में लगी आग,लाखो का संपति जलकर हुआ खाक
आपको बता दें कि वही साइकिल सवार कोर्ट कर्मचारी अर्जुन हासंडा जो सुभाष चौक से सरखेलडीह जा रहा था वही साइकिल अनियंत्रित हो गई थी जिसे वह जमीन पर गिर गया और उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई जिससे वह घायल हो गया स्थानीय लोगों की और पुलिस की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं डॉक्टरों ने बताया कि मरीज का बीपी बढ़ा हुआ था इसी कारण चक्कर आ गया जहा उसका इलाज जारी है।