Jharkhand News : अवैध बालू कारोबार के खिलाफ पुलिस ने की छापेमारी , पांच टैक्टर जब्त…
1 min read
Jharkhand News : अवैध बालू कारोबार के खिलाफ पुलिस ने की छापेमारी , पांच टैक्टर जब्त…
NEWSTODAYJ लोहरदगा : बालू के अवैध कारोबार को लेकर आम तौर पर अंचल प्रशासन और खनन विभाग की टीम कार्रवाई करती है।अब लोहरदगा जिले में पुलिस प्रशासन ने बालू के अवैध कारोबार को रोकने को लेकर मोर्चा खोल दिया है।एसपी प्रियंका मीणा ने सभी थाना प्रभारियों को बालू के अवैध खनन और परिवहन को लेकर कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया है।इसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीमें सक्रिय हो चुकी हैं।इसी क्रम में बालू का अवैध परिवहन करते हुए पांच ट्रैक्टर को जब्त किए गए।
साथ ही उनके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।बालू का अवैध कारोबार रोकने को लेकर एसपी प्रियंका मीणा द्वारा दिए गए निर्देश के बाद लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना पुलिस और सेन्हा अंचल प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की सेन्हा थाना क्षेत्र के मेढो कोयल नदी तट पर छापेमारी करते हुए 5 ट्रैक्टर को जब्त किया गया।पुलिस में मेढो पथ में नाकेबंदी करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को रोककर पूछताछ की।ट्रैक्टर चालक बालू के अवैध परिवहन को लेकर कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।इसके बाद पुलिस की टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली चलाने वाले चालकों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही सभी पांच ट्रैक्टर को जब्त कर सेन्हा थाना में रखा गया है।पुलिस की इस कार्रवाई से बालू के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : एसएसपी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में चला सघन वाहन जांच अभियान…
मामले को लेकर प्राथमिकी की जिम्मेवारी खनन विभाग को दी गई है।पुलिस प्रशासन द्वारा बालू के अवैध कारोबार पर रोक लगाने को लेकर की जा रही कार्रवाई से बालू के अवैध कारोबारियों के होश उड़ गए हैं।लोहरदगा में पुलिस ने अब बालू के अवैध कारोबार को लेकर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।एसपी ने इसे लेकर सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया है।पहले ही दिन पांच ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।साथ ही पांच ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया गया है।