Jharkhand News : जांच के दौरान हिंदुस्तान पुल के पास कार से 16 लाख रुपए बरामद…
1 min read
Jharkhand News : जांच के दौरान हिंदुस्तान पुल के पास कार से 16 लाख रुपए बरामद…
NEWSTODAYJ : बोकारो जिले के बेरमो स्थित फुसरो बाजार के हिंदुस्तान पुल पर बेरमो विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए एसएसटी टीम के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है वाहन जांच अभियान के दौरान एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार गाड़ी संख्या जे एच 09 एडी 7 598 से 16 लाख 25000 रुपए बैग से भरा हुआ बरामद किया गया बरामद किए गए रुपए की जांच स्थानीय सेल टैक्स ऑफिसर कमलेश कुमार सिन्हा के द्वारा किया जा रहा है.
यह भी पढ़े…Dhanbad News : उपायुक्त ने दिया तीन चिकित्सकों को पदभार आदान-प्रदान करने का निर्देश…
रुपया शालीमार हैचरी लिमिटेड की बताई जा रही है कंपनी कोलकाता की है कंपनी का ब्रांच ऑफिस जेना मोड में है कंपनी के मैनेजर अनिल कुमार से पूछने पर बताया कि जैनामोड़ ऑफिस से यह रुपया लेकर कंपनी का स्टाफ अमित कुमार महतो फुसरो बाजार ब्रांच एसबीआई में जमा करने जा रहे थे लेकिन यहां शक के दायरे में यह बात आती है कि इतनी बड़ी रकम जैना मोर के बैंक में जमा ना करके फुसरो बाजार मैं क्यों लाया जा रहा था कहीं यह रुपया चुनाव के खेल में इस्तेमाल तो नहीं होना था।