Jharkhand News : पहाड़ी पर्यटकीय विकास योजनाओं का स्थानीय विधायक ने किया शिलान्यास…
1 min read
Jharkhand News : पहाड़ी पर्यटकीय विकास योजनाओं का स्थानीय विधायक ने किया शिलान्यास…
NEWSTODAYJ लातेहार : बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत आने वाले पहाड़ी शिव मंदिर के प्रांगण में बरवाडीह पहाड़ी पर्यटकीय विकास योजनाओं का शिलान्यास स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह के द्वारा सोमवार को किया गया। इससे पहले स्थानीय विधायक के द्वारा विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण एवं वैदिक विधि विधान के साथ योजना शीलापट का अनावरण किया गया। बताते चलें कि लातेहार जिला अंतर्गत आने वाले बरवाडीह प्रखंड में स्थिति पहाड़ी शिव मंदिर धार्मिक दृष्टिकोण के साथ साथ पर्यटन के दृष्टिकोण से भी अति महत्वपूर्ण माना जाता है जहां शिवरात्रि एवं राम नवमी के अवसर पर वृहत मेले का आयोजन किया जाता है।
क्लिक कर यहाँ देखे वीडियो।
https://www.facebook.com/469787663419027/posts/1249514078779711/
पलामू प्रमंडल के साथ-साथ अन्य जिलों के लोगों का भी आना जाना होता है जिसे देखते हुए इस क्षेत्र का पर्यटन के दृष्टिकोण से आधारभूत सुविधाओं का सृजन करना जरूरी था जिसे लेकर बरवाडीह प्रखंड के नागरिकों लगातार मूलभूत सुविधाओं के विकास की मांग लगातार की जाती रही है। बरवाडी पहाड़ी के घाटी में शिव मंदिर तथा शीर्ष पर बजरंगबली मंदिर एवं काली मंदिर स्थापित है जो धार्मिक एवं पर्यटन के लिहाज से बरवाडीह प्रखंड का सिरमौर माना जाता है। पहाड़ी शिव मंदिर परिसर रैलिंग,शौचालय, पेयजल व्यवस्था, सोलर स्ट्रीट लाइट,बेंच,साइनेज, डस्टबिन आदि कार्यो के लिए शिलान्यास किया गया। ताकि आने वाले समय में बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के इस पहाड़ी शिव मंदिर प्रांगण को और बेहतर पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा सके तथा पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाओं का सृजन भी हो सकेगा। वही योजाना के शिलान्यास पट पर योजना प्रक्कलन राशि का अंकित ना होना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।वहीं पूर्व में भी हॉस्पिटल चौक से मंगरा तक बनने वाले रोड के शिलान्यास पट पर भी प्रक्कलन राशि का अंकित न होना चर्चा का विषय बना था।वही इस मौके पर मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत ऐसे बहुत से पर्यटन क्षेत्र हैं जिनका विकास करना जरूरी है ताकि क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके हमारी सरकार इस क्षेत्र में लगातार प्रयासरत है।
यह भी पढ़े…Budget 2021: छात्रों को मोदी सरकार का The gift – देशभर में खुलेंगे 100 आर्मी स्कूल…
मैं क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि विकास तथा निर्माण का कार्य निरंतर जारी रहेगा ताकि बरवाडीग प्रखंड क्षेत्र का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जा सके।
पहाड़ी शिव मंदिर के प्रांगण में अगर मूलभूत सुविधाओं का सृजन हो जाता है तो यह पर्यटन के दृष्टिकोण से अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य होगा। यह शिलान्यास इसी की दिशा में बढ़ाया हुआ एक कदम है जिससे मूलभूत सुविधाओं का निर्माण हो सकेगा।वही मौक़े पर पहाड़ी शिव मंदिर के पुजारी गिरधारी मिश्रा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार राजू, राजद के प्रखंड प्रवक्ता प्रेम कु. अधूरा,राजद अध्यक्ष अली हसन, बल्लू मिश्रा,पहाड़ी शिव मंदिर कमिटी के कार्यकरणी समेत कांग्रेस एवं राजद के कार्यकर्ता मौजद थे।