Jharkhand News : मुखिया और लोगो ने कहा शराब दुकान खुला तो होगा जमकर विरोध…
1 min read
Jharkhand News : मुखिया और लोगो ने कहा शराब दुकान खुला तो होगा जमकर विरोध…
NEWSTODAYJ जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत उतरी करनडीह पंचायत में शराब दुकान किसी भी हाल मैं नही खोले दिए जाने को लेकर आज पंचायत के मुखिया सिनी सोरेन,और पंचायत के महिला- पुरुष आदि ने एक महतपुन बैठक कर यह निर्णय लिया और इसका विरोध किया।
वहीं पंचायत के मुखिया सिनी सोरेन ओर सामाजिक महिला कार्यकर्ता जया लहरी ने बताया कि हमलोग नही चाहते हैं कि उतरी करनडीह पंचायत में शराब दुकान खुलें, क्यों कि बच्चो पर इसका बुरा असर पड़ेगा इस लिए पंचायत के लोग इसका विरोध कर रहें हैं ,हमलोगों ने इसका शिकायत डीडीसी और उत्पात विभाग के अधिकारियों को भी किये हैं।
यह भी पढ़े…Jharkhand news : सेप्टिक टैंक में दम घुटने से चार लोगाें की मौत , लोगो ने की सड़क जाम…