
Jharkhand News : देश के प्रथम राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर रक्तदान शिविर , अर्जुन मुंडा समेत कई विधायक व दिग्गजों ने शिरकत की…
NEWSTODAYJ : जमशेदपुर।जुगसलाई आर पी पटेल स्कूल प्रांगण में समाजिक संस्था हिंद एकता मंच के द्वारा देश के प्रथम राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई, जहाँ इस अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत कई विधायक व दिग्गजों ने शिरकत की।
जहां केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत विधायक सरयू राय ने स्वर्गीय डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया साथ ही शिविर में उपस्थित होकर रक्त दाताओं का हौसला अफजाई किया,इधर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वरूप पहुँचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि रक्तदान महादान है, इस सामाजिक संस्था द्वारा वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता आ रहा है,संस्था के सदस्य बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लेते है,जो अपने आप मे सराहनीय है,उन्होंने कहा इनके शिविर में उपस्थित होकर संस्था के सदस्यों व रक्तदाताओं का हौसला अफजाई करने की उनके द्वारा कोशिश की जाती है।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : तोपचांची बीडीओ ने किया लंबित प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण…
ताकि सामाजिक कार्य मे ये संस्था और बेहतर कार्य करें,ताकि लोगों का भला हो,बता दे हिन्द एकता मंच द्वारा आयोजित 18 वे रक्तदान शिविर में केवल संस्था ही नही शहर के हर कोने से लोगो ने शामिल होकर रक्तदान किया।