
Jharkhand News : EZCD कोलकाता की ओर से ट्राइबल पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन…
NEWSTODAYJ रांची : शहर में ट्राइबल पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।यह आयोजन पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक निदेशालय कोलकाता की ओर से किया जा रहा है।शनिवार को कार्यक्रम का उद्घाटन कला संस्कृति विभाग के निदेशक दीपक कुमार शाही ने किया।बताते चलें कि इस कार्यक्रम का आयोजन ऑड्रे हाउस में हो रहा है।इस दौरान रविवार से 10 जनवरी तक रामदयाल कला मुंडा भवन होटवार में राज्य के विभिन्न
जिलों से आए 40 कलाकार सोहराई पाटकर और जादूपटिया पेंटिंग का प्रशिक्षण लेंगे।प्रशिक्षण के लिए 9 विशेषज्ञ प्रशिक्षक होंगे। इसके अलावा कैनवास के साथ-साथ कला भवन की दीवारों पर भी कलाकारों की पेंटिंग सुशोभित होगी।बताते चलें कि पलामू प्रमंडल के डाल्टनगंज में कोरोना पर आधारित सात दिवसीय नाट्य कार्यशाला 2 से 9 जनवरी तक और झारखंड की ट्राइबल पेंटिंग विषय पर कार्यशाला दो से 11 जनवरी तक डॉ रामदयाल मुंडा कला भवन होटवार में आयोजित होगी।