Jharkhand News : एग्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने गलतियों पर दुकानदारों को दी चेतावनी, DC को सौंपी रिपोर्ट…
1 min read
Jharkhand News : एग्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने गलतियों पर दुकानदारों को दी चेतावनी, DC को सौंपी रिपोर्ट…
NEWSTODAYJ : रांची के पटाखा दुकानों में एग्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट राकेश रंजन ने औचक निरीक्षण किया। एग्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट मेहर कोठी, साहू एंड संस, कांके रोड व ओरमांझी स्थित ट्रेड फ्रेंड्स पहुंचे और जांच पड़ताल की। इस दौरान उन्होंने एक्सप्लोसिव एक्ट 1884 के तहत दुकान के लाइसेंस की जांच की। राकेश रंजन ने बताया कि जांच के दौरान छोटी-छोटी गलतियां थी। इसके बाद दुकानदारों को चेतावनी दी गई। किसी भी दुकान में कोई बड़ी गलती नहीं मिली।
यह भी पढ़े…Road accident : भीषण सड़क हादसे में एक शख्स की जान चली गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल…
राकेश रंजन ने बताया इस दौरान नियमानुसार दुकान का निर्माण, उसकी जगह, वहां की फायर एक्सटिंगिवीशर की व्यवस्था और वायरिंग आदि की जांच की गई। जांच की डिटेल्ड रिपोर्ट डीसी छवि रंजन को सौंप दी गई है। रिपोर्ट के आधार पर डीसी ही इस बात का निर्णय लेंगे कि उनका लाइसेंस आगे जारी रहेगा या नहीं।