Jharkhand News : आबकारी विभाग ने किया नकली शराब फैक्ट्री उद्भेदन…
1 min read
Jharkhand News : आबकारी विभाग ने किया नकली शराब फैक्ट्री उद्भेदन…
NEWSTODAYJ : जमशेदपुर आबकारी विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है.जहां गुप्त सूचना के आधार पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए कदमा थाना अंतर्गत ग्रीन पार्क के समीप से नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए लगभग 40 लीटर स्प्रिट एवं नकली शराब के रैपर आदि बरामद किए हैं. वहीं विभाग ने एक महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिए जाने की बात कही है. बताया जाता है कि किसी राकेश नाम के द्वारा इसके पीछे हाथ है. फिलहाल विभाग महिला से पूछताछ कर रही है.
वही इस संबंध में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया, कि अवैध शराब के खिलाफ विभाग का अभियान लगातार जारी रहेगा. हालांकि शहर के बीचो-बीच रिहायशी इलाके में मिनी शराब फैक्ट्री संचालित होने के सवाल पर उन्होंने कहा, कि विभाग को जैसे ही सूचना मिलती है त्वरित कार्रवाई की जाती है. उन्होंने बताया, कि नकली शराब जानलेवा हो सकता है लोगों से जागरूक रहने की अपील की।