Jharkhand News : विस्थापीत प्रभावित लोग और स्थानीय ग्राम प्रधान ने यूसिल के द्वारा निकाली गई बहाली का किया विरोध…
1 min read
Jharkhand News : विस्थापीत प्रभावित लोग और स्थानीय ग्राम प्रधान ने यूसिल के द्वारा निकाली गई बहाली का किया विरोध…
NEWSTODAYJ : जमशेदपुर यूसील के विस्थापीत प्रभावित लोग और स्थानीय ग्राम प्रधान ने यूसिल के द्वारा निकाली गई बहाली को किया विरोध।वहीं इस मामले पर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूरे मामले का अवगत कराया जाएगा।बताया जा रहा है कि युसील तुरामडीह में ग्रुप c एबं d के नियोजन हेतु विज्ञापन के माध्यम से बहाली निकाला गया हैं जिसमे पुरे देश से अभ्यर्थियों को शामिल किया जा रहा हैं।
वहीं यूसील के विस्थापीत लोग ग्राम प्रधान ने इस बहाली के विरोध किया हैं।वहीं महुलडीहा के ग्राम प्रधान परमेश्वर टुडू और सूमो यूनियन के महासचिव रमेश माझी ने कहा कि इस बहाली प्रक्रिया का हमलोग विरोध करते हैं यहाँ के स्थानीय और विस्थापितों को सबसे पहले मौका मिले,
यह भी पढ़े…Jharkhand News : पति की मौत के बाद पत्नी समेत परिजनों ने फैक्ट्री के बाहर किया प्रदर्शन…
वहीं इसके अलावा 1 दिसम्बर को सांकेतिक धरना प्रदशन भी किया जाएगा।वहीं मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हमारे सामने यूसील के विस्थापीत और ग्राम प्रधान के लोग आए और मुझे पूरे मामले को अवगत कराया, हमने इस मामले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलेंगे और विस्थापितों और ग्राम प्रधान स्थानीय लोगो के बातो को उनके समक्ष रखेंगे ताकि स्थानीय लोगो को प्राथमिकता सबसे पहले मिलें।