Jharkhand News : साइबर फ्राड व हैकिंग का मामला देखते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकृत वेबसाइट की सिक्यूरिटी अॉडिट कराने का निर्देश दिया…
1 min read
Jharkhand News : साइबर फ्राड व हैकिंग का मामला देखते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकृत वेबसाइट की सिक्यूरिटी अॉडिट कराने का निर्देश दिया…
NEWSTODAYJ रांची : लगातार हो रहे साइबर फ्राड व हैकिंग का मामला देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी सरकारी विभागों की अधिकृत वेबसाइट की सिक्यूरिटी अॉडिट कराने का निर्देश दिया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सरकारी विभागों की ऑफिशल वेबसाइट की हैकिंग नहीं हो , इसके लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग कदम उठाये।उन्होंने कहा कि सभी विभागीय वेबसाइट की सिक्योरिटी पक्की की जाये ताकि कोई इसे हैक न कर सके।
उन्होंने यह निर्देश प्रोजेक्ट भवन में सूचना प्राद्योगिकी विभाग की समीक्षा बैठक में दी।सीएम ने कहा कि आइटी आज की नितांत जरूरत बन चुकी है। चाहे सरकार हो या आम लोग, सूचना प्रौद्योगिकी से कामकाज में तेजी, क्षमता विस्तार और पारदर्शिता आयी है।
ऐसे में राज्य की आवश्यकता और आम जनता की सहूलियत के लिए सूचना प्रौद्योगिकी आधारित सेवाओं के विकास, विस्तार और उपयोग पर सरकार का विशेष जोर है।मुख्यमंत्री ने कहा कि आइटी सेवाओं और उपकरणों को लेकर कंप्रेहेंसिव डाटा तैयार करें।उन्होंने ग्रिवांस सेल के लिए टॉल फ्री नंबर भी जारी करने को कहा।