Jharkhand News : सीआरपीएफ निर्धन दिव्यांगजनों को बांटीं ट्राई साइकिल…
1 min read
Jharkhand News : सीआरपीएफ निर्धन दिव्यांगजनों को बांटीं ट्राई साइकिल…
NEWSTODAYJ : बोकारो जिले के गोमिया (बेरमो)। सीआरपीएफ के बोकारो जिला कमांडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर द्वितीय कमान अधिकारी नारायण बालाई के नेतृत्व में कोनार डैम 26वीं बटालियन सीआरपीएफ ई कंपनी के द्वारा सोमवार को निकटतम गांव के दो दिव्यांग को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट मुन्ना लाल के द्वारा दिव्यांग जनों को उनसे संबंधित उपकरण देकर पूर्ण किया गया।
ट्राई साइकिल पाकर निर्धन दिव्यांगजनों के चेहरे खिल उठे। कमान अधिकारी नारायण बालाई ने कहा कि जिस वक्त पूरा देश कोरोना महामारी की दंश झेल रहा था, कोनार डैम स्थित 26वीं बटालियन सीआरपीएफ के जवानों ने अपनी कमर को कसते हुए कोरोना महामारी में अपनी अहम भूमिका निभाई है, उस समय से ही सीआरपीएफ के जवानों द्वारा राहत सामग्री, मास्क, सेनेटाइजर वितरण करने का भी कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार पौधारोपण का कार्य भी किया जा रहा है। कहा कि समाज के प्रति अपना दायित्व पूरी तरह समझने वाले सीआरपीएफ व उनकी टीम के द्वारा अपना कार्य करते हुए दिन प्रतिदिन सामाजिक कार्यों में भी अपना पूर्ण योगदान दे रहे हैं, जिसकी हर जगह प्रशंसा हो रही है। वही सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट लाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘समाज में जो दिव्यांगजन हैं, उनकी जरूरतों को देखते हुए आज उन्हें उपकरण बांटे गए हैं।
और हमारा यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा और हमारी कोशिश रहेगी कि हम इसी तरह हर दिव्यांग जनों को उनकी जरूरतों के हिसाब से आवश्यक चीजों को उपलब्ध करा सकें, क्योंकि देश की सेवा करने के साथ ही गरीब व मजदूर की सेवा करना भी हमारी जिम्मेदारी है औऱ यही हमारी पहचान है।मौके पर एलएस रेखा कुमारी, इंस्पेक्टर असलम खान, एएसआई चितर सिंह, हवलदार आर के यादव, राजकुमार, सिपाही पंकज कुमार सिंह, अजीत कुमार, नरेंद्र कुमार, मुखिया बड़की चिदरी टुकन महतो, भुनेश्वर महतो आदि उपस्थित थे।