Jharkhand News : सीपीएल नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन…
1 min read
Jharkhand News : सीपीएल नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन…
NEWSTODAYJ : पाकुड़ जिले के सदर प्रखंड के चेंगाडांगा गांव में नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने फीता काटकर किया।जिला अध्यक्ष उदय लखवानी ने उद्घाटन के बाद सभी खिलाड़ियों को उत्साहित व प्रोत्साहित भी किया और दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों का बिंदु बार परिचय लेकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वही खिलाड़ियों के साथ हाथ में बल्ला लेकर हाथ भी अजमाया। इस दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा कि सभी खेल एकता के प्रतीक होता है।इससे युवा पीढ़ी का स्वास्थ्य अच्छा रहता है।
उन्होंने साथ में कहा कि छोटे से गांव में रहने वाले महेंद्र सिंह धोनी खेल जगत में उन्होंने प्रदर्शन से पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है। उसी प्रकार सभी खिलाड़ी अपने जिले के साथ राज्य व देश का नाम रोशन करें। क्रिकेट आज युवाओं की पहली पसंद है।इससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले प्रतिभा का विकास होगा।गांव में प्रतिभा की कमी नहीं है केवल उनको अच्छी दिशा निर्देश की आवश्यकता है। गांव के खिलाड़ियों को अगर अच्छी प्लेटफार्म मिल जाए तो वही खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच जाएगा। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए क्रिकेट में देश-दुनिया प्रदेश व क्षेत्र में नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कांग्रेस मजदूर संघ जिला अध्यक्ष संतु चौधरी,जिला सचिव कृष्णा यादव,संगठन सचिव अभिनाश सिंहा, मनसार शेख साथ ही चें गाडांगा फाइव स्टार क्लब के अध्यक्ष सलीम शेख,उपाध्यक्ष रिमन शेख,सचिव अशरफ शेख,नुर जमान शेख,हसिबुल शेख, डोषमोहम्मद शेख, टोनिरुल,जहांगीर, रेजाज अहमद,आरिफ हसन, सीमेन शेख,सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद थे।