Jharkhand News : कोयलांचल के कद्दावर नेता पूर्व विधायक से मिलने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास…
1 min read
Jharkhand News : कोयलांचल के कद्दावर नेता पूर्व विधायक से मिलने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास…
NEWSTODAYJ बोकारो : बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास बोकारो के पूर्व विधायक और कोयलांचल के कद्दावर नेता समरेश सिंह के बोकारो स्थिति उनके आवास में जाकर मुलाकात की। इस दौरान श्री दास ने श्री सिंह से कुशलक्षेप पूछा।इससे पहले पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के परिजनों से भी पूर्व सीएम श्री दास ने मुलाकात कर श्री महतो के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली थी।
बता दें कि स्वास्थ्य कारणों से पूर्व विधायक समरेश सिंह घर पर ही अपना समय व्यतीत कर रहे हैं।उम्र भी अधिक हो जाने से श्री सिंह फिलहाल किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर रहे हैं।ऐसे में पूर्व सीएम श्री दास बोकारो स्थित श्री सिंह के आवास पर जाकर उनका स्वास्थ्य जाना।मालूम हो कि जमशेदपुर के मजदूर अांदाेलनाें में पूर्व विधायक समरेश सिंह की अहम भूमिका रही है।टाटा माेटर्स के एक आंदाेलन में पुलिस के कड़े पहरे के बीच वे सिख के भेष बनाकर पहुंचे थे।दाेनाें नेताओं के बीच कई मुद्दाें पर अहम चर्चा भी हुई।इस दाैरान उनके साथ विधायक विरंची नारायण, राकेश प्रसाद, कुलवंत सिंह बंटी भी उपस्थित थे।
बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में एक हैं बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह।इन्हें लोग दादा बुलाते हैं।समरेश सिंह बीजेपी से वर्ष 1985 और वर्ष 1990 में बोकारो विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने थे।वर्ष 1995 में बीजेपी का टिकट नहीं मिलने पर नाराज होकर निर्दलय चुनाव लड़े, लेकिन हार गये।इसके बाद वर्ष 2000 का चुनाव उन्होंने झारखंड वनांचल कांग्रेस के टिकट पर लड़े।वर्ष 2009 में झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर चुनाव लड़े और विधायक बने। इसके बाद श्री सिंह बीजेपी में शामिल हो गये।लेकिन, एक बार फिर बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय लड़े और हार गये।