Jharkhand News : बाल तस्करी एवं बाल विवाह को रोकने हेतु राष्ट्रीय परामर्श कार्यशाला का आयोजन…
1 min read
Jharkhand News : बाल तस्करी एवं बाल विवाह को रोकने हेतु राष्ट्रीय परामर्श कार्यशाला का आयोजन…
NEWSTODAYJ जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में बाल तस्करी एवं बाल विवाह को रोकने हेतु राष्ट्रीय परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।दो दिनों तक चलने वाला इस कार्यक्रम का आयोजन 22 एवं 23 जनवरी को पटमदा के गोबरघुसी बाल कल्याण आश्रम, गोबरघुसी में किया जा रहा है।इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में बाल अधिकार संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो भी शामिल होंगे।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : एसएसपी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में चला सघन वाहन जांच अभियान…
कार्यशाला संबंधी तैयारियों को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी डॉ. चंचल कुमारी द्वारा बैठक की गई।इस कार्यशाला की तैयारी जिला प्रशासन एवं बाल कल्याण संघ द्वारा की जा रही है।ज्ञातव्य हो कि कार्यशाला में विभिन्न राज्यों के बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष, नीति आयोग के सदस्य, पूर्वी सिंहभूम के जिला स्तरीय पदाधिकारी, गैर सरकारी संस्थान एवं सीएसआर के प्रतिनिधि शामिल होंगे।