Jharkhand News : ठगी के शिकार पीड़ित, थाना मामला दर्ज करने पहुंचे…
1 min read
Jharkhand News : ठगी के शिकार पीड़ित, थाना मामला दर्ज करने पहुंचे…
NEWSTODAYJ : जमशेदपुर।ग्रामीणों के साथ धोखा -धड़ी करने वाले सुनाराम मार्डी और घासीराम मंडल के खिलाफ ग्रामीण कौवाली थाना पहुंचे शिकायत करने।जमशेदपुर जुड़ी सरमंदा ग्राम पंचायत आधोगिक सहयोग समिति में जुड़े कर्मचारियों के खिलाफ आज टंगराईन गांव के दर्जनों महिला- पुरुष ने आज कौवाली थाना में शिकायत करने पहुंचे, बताया जा रहा हैं कि आधोगिक सहयोग समिति में पैसा डबल करने और तरह- तरह के प्रलोभन देकर काफी संख्या में भोले भाले ग्रामीणों के साथ ठगी किया गया है,
जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश ब्यक्त हैं।वहीं सामाजिक युवक सह भाजपा नेता मनोज सरदार और ग्रामीणों ने कहा कि आधोगिक सहयोग समिति के कर्मचारियों के खिलाफ आज हमलोगों ने कौवाली थाना में शिकायत दर्ज करने पहुंचे हुए हैं ,और हमलोग मांग करते है कि प्रसाशन ऐसे लोगो पर कठोर करवाई करें।