Jharkhand News : बेहोसी के हालत में एक व्यक्ति मिलने से परिजन ने थाना के सामने किया सड़क जाम…
1 min read
Jharkhand News : बेहोसी के हालत में एक व्यक्ति मिलने से परिजन ने थाना के सामने किया सड़क जाम…
NEWSTODAYJ जमशेदपुर : पोटका के माटकू गांव निवासी रंजीत गुप्ता को घायल और बेहोसी अवस्था मे परसुडीह थाना अंतर्गत लटकु गोडा मैदान से मिला, वहीं पुलिस मामले की कर रही जांच।बताया जा रहा है कि सुंदर नगर कैनाल के समीप रंजीत गुप्ता की बाइक कल शाम को लावारिस हालात में मिली थी,
यह भी पढ़े…Coronavirus : झारखंड राज्य में कोरोना के 137 नए मरीज मिले, पांच लोगों की मौत…
वहीं रंजीत गुप्ता के परिजनों ने इसकी सूचना सुंदरनगर थाना के पुलिस को दिया और पुलिस और परिजन काफी खोज बिन किया वहीं कुछ घंटे बाद लटकु गोडा से रंजीत को घायल और बेहोसी अवस्था से मिला वहीं तत्काल रंजीत को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल लाया गया जहाँ इलाज चल रही हैं, वहीं रंजीत के परिजन और लोगो ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सुंदर नगर थाना के सामने कुछ घंटे के लिए सड़क को जाम कर दिया और कार्रवाई की मांग करने लगें।
वहीं घायल रंजीत गुप्ता के भाई राजीव गुप्ता ने कहा कि मेरे भाई के साथ 19 तारिक को 5 लड़के ने एक होटल में मारपीट किया, रंगदारी की मांग कर रहें थें,मारने वाले विधात ,गोविंदा ,झोगु आदि थें हमलोग ने थाना में भी मामला दर्ज कराए हैं लेकिन अब तक कोई करवाई पुलिस के तरफ से नही हुआ हैं।