Jharkhand News : प्रसाशन ने किया मॉल और दुकानों की जांच , सोशल डिस्टेंस और मास्क की जांच कि….
1 min read
Jharkhand News : प्रसाशन ने किया मॉल और दुकानों की जांच , सोशल डिस्टेंस और मास्क की जांच कि….
NEWSTODAYJ जमशेदपुर : प्रसाशन ने किया मॉल और दुकानों की जांच।प्रसाशन ने कोरोना की दूसरी लहर की आशंका के बीच साकची एरिया में अवस्थित मॉल व बड़े प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंस और मास्क की जांच कि ,एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में यह जांच अभियान चलाया गया , एडीएम ने मॉल संचालको को दुकानों में भीड़ नही लगाने मास्क पहनने वालो को प्रवेश करने की हिदायत दी,लोगो के बीच दो मीटर की दूरी प्रतिष्ठान के अंदर पालन करने की चेतावनी दी,
नही तो नियमो की अनदेखी करने पर जुर्माना व प्रतिष्ठानों प्रसाशन द्वारा सांकेतिक बंद कराया जाएगा।वहीं एडीएम नंद किशोर लाल ने कहा कि आज हमलोगों ने मॉल में गए और जांच किये की क्रेता और विक्रेता मास्क पहने हुए हैं या नही ,सोशल डिस्टेंस का पालन हो रही हैं या नही ,सेनेटाइजर का इस्तेमाल हो रहा हैं या नही आदि चीजो को जांच किया गया ,नियम के पालन नही करने पर करवाई किया जाएगा।