
Jharkhand News : 60 मजदूर को गेटपास अनुमति समाप्त होने के कारण मजदूरों को फैक्ट्री में अंदर जाने से रोका…
NEWSTODAYJ : पतरातू पीवीयूएन के विस्थापित प्रभावित ठेका मजदूर के रुप में काम करने वाले 60 मजदूर को गेटपास अनुमति समाप्त होने के कारण मजदूरों को फैक्ट्री में अंदर जाने से रोका.इसको लेकर मजदूरों द्वारा पी वी यू एन एल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।इस तरह की घटना पी वी यू एन एल प्रबंधन द्वारा हमेशा की जाती है। विस्थापितों का कहना है कि त्रिपक्षीय वार्ता में प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया था।
कि अब इस तरह की घटना नहीं होगी जबकि फिर इसी तरह घटना के पूर्णवृत्ति हुई है जिसमें विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के मजदूरों में काफी आक्रोश है आज विस्थापित प्रभावित मजदूरों ने पीवीवीएनएल गेट से प्रबंधन के विरुद्ध की नारेबाजी करते हुए पैदल ही जुलूस के शक्ल पर पतरातू प्रखंड अंचल कार्यालय पहुंचे। विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष आदित्य नारायण प्रसाद ने कहा कि पी वी यू एन एल प्रबंधन हमेशा हम विस्थापितों को छलने की काम कर रही हैं और आंदोलन के लिए विवश कर रही है।