Jharkhand News : 34 किलोमीटर की परिधि में एक ही जिले में 2 टोल टैक्स नाका स्थापित करने का विरोध तेज…
1 min read
Jharkhand News : 34 किलोमीटर की परिधि में एक ही जिले में 2 टोल टैक्स नाका स्थापित करने का विरोध तेज…
NEWSTODAYJ : हजारीबाग जिले में 34 किलोमीटर की परिधि में एक ही जिले में 2 टोल टैक्स नाका स्थापित करने का विरोध तेज हो गया है।हजारीबाग के हवाई अड्डा नगवा के निकट टोल बनाया गया है। वहीं दूसरा टोल बरही अनुमंडल के रसोईया धमना में बनाया गया है।दोनों की दूरी लगभग 35 किलोमीटर है। ऐसे में टोल लगाने को लेकर विरोध दर्ज किया गया है।हवाई अड्डा स्थित टोल चेक नाका का विरोध दर्ज किया जा रहा है।अब टोल प्लाजा के निकट धरना प्रदर्शन का भी दौर शुरू हो गया है।धरना पर बैठे लोगों का कहना है कि एक ही जिले में दो टोल टैक्स नाका बनाया गया है।पहला बरही अनुमंडल के रसोईया धमना में और दूसरा हवाई अड्डा नगवा में बनकर तैयार हो गया है। एक जिले में 40 किलोमीटर के भीतर दो टोल टैक्स होना नियम के खिलाफ है।
टोल टैक्स बनने के बाद हजारीबाग के लोग जो शहर दिनभर में कई बार आना-जाना करते हैं उन पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इस कारण इस टोल का विरोध किया जा रहा है।विरोध करने वाले लोगों की मांग है कि हजारीबाग जिले को इस टोल से मुक्त किया जाए।मुख्य सचिव ने एनएचएआई के पदाधिकारी को तलब भी किया है।लोगों को कैसे राहत दी जाए इसे लेकर बातचीत की गई है।उन्होंने आश्वासन दिया है कि यह पक्ष और विपक्ष का मुद्दा नहीं है बल्कि आम जनता की परेशानी को लेकर है।जनता को आश्वासन देना चाहते हैं कि उनका ख्याल रखा जाएगा और हम लोग समस्या का समाधान भी कर लेंगे।