Jharkhand News : 20 अक्टूबर को राज्यव्यापी रैली निकालने का ऐलान , सरना धर्मकोड लागू करने की मांग हुई तेज…
1 min read
Jharkhand News : 20 अक्टूबर को राज्यव्यापी रैली निकालने का ऐलान , सरना धर्मकोड लागू करने की मांग हुई तेज…
NEWSTODAYJ रांची : झारखंड में सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर सरना समाज के लोग गोलबंद होने लगे हैं।आगामी 20 अक्टूबर को पूरे राज्य में महारैली निकालने का ऐलान सरना सदस्यों की ओर से किया गया है।इस संबंध में सरना आदिवासी समाज एवं आदिवासी संस्कृति सरना धर्म रक्षा अभियान के तहत 32 से अधिक शीर्ष सामाजिक एवं सांस्कृति संगठनों की ओर से कार्यक्रम और रणनीति की घोषणा की गयी।
इस संबंध में पत्रकारों से बात करते हुए सरना और आदिवासी संगठनों से जुड़े सदस्यों ने इस रैली में आने वाले लोगों से मास्क लगाना अनिवार्य के साथ सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की बात भी कही।सदस्यों ने कहा कि सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर राज्य भर में 20 अक्टूबर को महारैली को आयोजन किया जायेगा.
यह महारैली अभूतपूर्व होगी।महारैली का स्वरूप सभी प्रखंड, अनुमंडल, जिला एवं राज्य स्तर पर राजधानी रांची में होगी।रैली के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी एवं उपायुक्त को मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम मांग पत्र सौंपी जायेगी।वहीं, आगामी 27 एवं 28 फरवरी, 2021 को रांची में क्रमश: आदिवासी संस्कृति सरना धर्म संसद एवं महारैली भी आयोजित करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।