Jharkhand News : +2 उच्च विद्यालय दांतू में बहुप्रतिक्षित अतिरिक्त क्लास रूम निर्माण कार्य का शुभ शिलान्यास…
1 min read
Jharkhand News : +2 उच्च विद्यालय दांतू में बहुप्रतिक्षित अतिरिक्त क्लास रूम निर्माण कार्य का शुभ शिलान्यास…
NEWSTODAYJ : बोकारो जिले के कसमार प्रखंड अंतर्गत दांतू पंचायत में शनिवार को +2 उच्च विद्यालय दांतू में बहुप्रतिक्षित अतिरिक्त क्लास रूम निर्माण कार्य का शुभ शिलान्यास सांसद गिरिडीह चन्द्र प्रकाश चौधरी व विधायक गोमिया डॉ लम्बोदर महतो एवं पूर्व मुखिया सीताराम नायक, स्कूल के अध्यक्ष शिव शंकर नायक के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शिलान्यास समारोह में पहले से बने हुए अधूरे पङे तीन कमरो का सालों से अधूरा पङा हुआ रूम था, उसे विधायक मद से पुरा करने का सांसद गिरिडीह चन्द्र प्रकाश चौधरी के द्वारा दिशा निर्देश दिया गया इससे स्कूल में अध्ययनरत बच्चों एवं ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : कोरोना पर सरकार अलर्ट, नियमों की अनदेखी पर लगेगा जुर्माना…
शिलान्यास में पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि सांसद एवं विधायक को अधूरे पड़े विद्यालय का निर्माण को लेकर के बहुत दिनों से मांग थी, ग्रामीणों ने कहा कि सभी समाजसेवीयो एवं नेताओं के सामने इसकी गुहार भी लगाई जा चुकी थी लेकिन सिर्फ निराशा ही हाथ आई तब जाकर सांसद एवं गोमिया विधायक से इसकी हम ग्रामीणों ने मांग किया तब जाकर आज हम सभी ग्रामीणों को यह शुभ दिन देखना पड़ा। स्कूल की कुछ बुनियादी समस्याओं पर भी चर्चा हुई और अविलंब उसे दुर करने का आश्वासन भी विधायक और सांसद के द्वारा दिया गया।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : दामोदर नदी में डूब कर हुई लापता वृद्ध की मौत, अज्ञात शव की हुई पहचान…
इस विशेष मौके पर सैकड़ों ग्रामीण सम्मिलित हुए जिसमें मुख्य रूप से पूर्व ग्राम प्रधान सहदेव साव, सतीश चन्द्र नायक, समाजसेवी चन्द्र शेखर नायक, लालमोहन सिंह, जयलाल नायक, निर्मल नायक, अजीत कुमार नायक, बीरेन्द्र कुमार नायक, बहादुर महतो(बादल), मनोज प्रजापति, संजय रविदास, ओमप्रकाश नायक, विक्रम कुमार साव, विनय कुमार, रविन्द्र कुमार , सुमित बाबू, रतन महतो, कृष्ण कुमार नायक, अजय नायक, अवध किशोर नायक उपस्थित हुए।