
Jharkhand News : 14 किलो बारूद बरामद, पुलिस ने कहा- गाड़ी उड़ाने के लिए किया जाता है उपयोग…
NEWSTODAYJ पलामू : चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 14 किलो बारूद बरामद किया। इसमें से 2 किलो कोयल नदी पुल के पास एक बाइक की डिक्की से जबकि आरोपी की निशानदेही पर 12 किलो एक घर से बरामद किया गया। बाइक सवार एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दूसरा युवक भाग निकला। टाउन थाना प्रभारी अरुण कुमार मेहथा ने बताया कि समान्य तौर पर बारूद का उपयोग भरठुआ बंदूक की गोली बनाने के काम, जंगली जानवर मारने के लिए पटाखा बनाने या पुलिस गाड़ी उड़ाने के लिए इस तरह के बारूद का उपयोग किया जाता है।इस संबंध में पांकी निवासी सकील भुइयां को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। टाउन थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा ने बताया कि शनिवार की शाम में कोयल नदी पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया गया था।
यह भी पढ़े…Coronavirus : झारखंड राज्य में कोरोना वायरस के 172 नये मामले…
इस क्रम में एक बाइक से दो युवक डिक्की में करीब 2 किलो बारूद लेकर जा रहे थे। जैसे ही बाइक रुकवाई गई, वैसे ही एक युवक भाग निकला।दूसरे युवक पांकी निवासी शकील भुइयां को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। पूछताछ के क्रम में सकील ने बताया कि वह चैनपुर थाना क्षेत्र के कंकारी गांव निवासी गोल्डन खान के घर से बारूद खरीद कर ले जा रहे थे। उसी की निशानदेही पर रविवार के दिन चैनपुर पुलिस की उपस्थिति में टाउन थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें 12 किलो बारूद बरामद किया गया है।